झाकड़ी के समीप ब्रोनी नाले में जलस्तर बढ़ने से भी नेशनल हाईवे-5 पर यातायात पूरी तरह से ठप है। हाईवे अवरुद्ध होने से शिमला और किन्नौर जिले का संपर्क कट गया है।हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले के कामरू और टोंगचे नाला में बादल फटने से भारी तबाही हुई है। बादल फटने के बाद आई बाढ़ में 12 परिवारों के सेब के बगीचे पूरी तरह तबाह हो गए। हालांकि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है लेकिन बागवानों की सालभर की सेब बगीचों की मेहनत मिट्टी में मिल गई।
गाड़ियां और मोटरसाइकिल भी बाढ़ की चपेट में आकर बह गए। कड़छम सांगला सड़क मार्ग पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया है। टापरी के नजदीक रूनग नाला में बाढ़ आने से नेशनल हाईवे-5 अवरुद्ध हो गया है। वहीं झाकड़ी के समीप ब्रोनी नाले में जलस्तर बढ़ने से भी नेशनल हाईवे-5 पर यातायात पूरी तरह से ठप है।
हाईवे अवरुद्ध होने से शिमला और किन्नौर जिले का संपर्क कट गया है। शिलारू में भी पहाड़ी दरकने के कारण बसों को वाया सुन्नी होकर भेजा जा रहा है। भारी बारिश के बीच कुल्लू जिले के आनी उपमंडल में 20 जुलाई से 22 जुलाई तक स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। एसडीएम आनी ने यह जानकारी दी।
हिमाचल प्रदेश के सलूणी-चंबा मार्ग गुरुवार को पहाड़ी दरकने से वाहनों की आवाजाही के लिए बाधित हो गया। गनीमत रही कि भूस्खलन के समय सड़क खाली थी और कोई गाड़ी व राहगीर इसकी चपेट में नहीं आया, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। लोनिवि अधिशासी अभियंता दीपक महाजन ने कहा कि सूचना मिलते ही लोक निर्माण विभाग की मशीन मार्ग बहाली में जुट गई।