ताजा हलचल

चीन में पढाई करने जल्द जा सकेगे भारतीय छात्र, चीनी राजदूत बोले-हम भारतीय छात्रों का स्वागत करते हैं

0
भारत में चीनी राजदूत सन वेइदॉन्ग

शनिवार (13 अगस्त) को भारत में चीनी राजदूत सन वेइदॉन्ग ने कहा कि चीन भारतीय छात्रों का स्वागत करता है. निकट भविष्य में चीन में पढ़ाई शुरू करने वाले भारतीय छात्रों का पहला बैच आएगा.

दोनों देशों के संबंधित विभाग मिलकर काम कर रहे हैं. साथ ही कहा कि प्रक्रियाओं का पालन करते हुए लिया जाने वाला यह फैसला है.

उन्होंने कहा कि चीन हर तरह के आतंकवाद का कड़ा विरोध करता है. 1998 के IC 814 अपहरण के मास्टरमाइंडों में से एक जेईएम के अब्दुल रऊफ असगर पर यूएनएससी में चीन की तकनीकी पकड़ के बारे में पूछे जाने पर भारत में चीनी राजदूत सुन वेइदॉन्ग ने कहा कि चीन को आतंकवादी पदनाम पर आवेदन का ध्यानपूर्वक अध्ययन करने के लिए और समय चाहिए.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version