उत्‍तराखंड

उत्तराखंड: बिग बी के साथ विज्ञापन में नजर आएंगे रामनगर के बाल कलाकार

उत्तराखंड के नन्हे सोमांश डंगवाल ने एक बार फिर रामनगर का नाम रोशन किया है. छोटी सी उम्र में वो जल्द ही बॉलीवुड शहंशाह अमिताभ बच्चन के साथ टीवी चैनल पर नजर आएंगे. जी हाँ अब बिग बी और रामनगर के बाल कलाकार एक साथ टीवी चैनल पर अपना जादू बिखेरते नजर आएंगे. आपको बता दें कि सोमांश को अभिताभ बच्चन के साथ एक विज्ञापन में काम करने का मौका मिला है.

इससे पहले सोमांश ने कलर्स टीवी पर आने वाले शो डांस दीवाने के जरिए अपनी पहचान बनाई है. डांस दीवाने शो करने के बाद सोमांश को कई छोटे विज्ञापन, एल्बम और शॉर्ट मूवी में काम करने का मौका मिला. अब वो बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन के साथ काम करते दिखेंगे.

सोमांश के पिता भुवन सिंह डंगवाल ने बताया कि अमिताभ बच्चन और सोमांश डंगवाल जल्द ही दोनों का एक विज्ञापन बनकर रिलीज हो जाएगा, जो एक बड़ी कंपनी का स्वास्थ्य बीमा से रिलेटेड विज्ञापन है. अपने पुत्र की इस उपलब्धि पर वह बहुत खुश हैं. अमिताभ बच्चन से मिलना ही अपने आप में काल्पनिक है. सोमांश 3 दिन तक महानायक के साथ शूटिंग की.

Exit mobile version