यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को विधानसभा में बजट पर बोलते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि ‘आपमें और राहुल गांधी में ज्यादा फर्क नहीं है क्योंकि वो (राहुल गांधी) देश के बाहर जाकर देश की बुराई करते हैं और आप प्रदेश के बाहर जाकर प्रदेश की बुराई करते हैं. दरअसल, अखिलेश यादव ने सोमवार को एक किस्सा सुनाया था. जिसमें उन्होंने बताया था कि प्राइमरी स्कूल के एक बच्चे से जब उन्होंने पूछा कि बताओ, मैं कौन हूं. तो बच्चे ने जवाब दिया था. राहुल गांधी. मुख्यमंत्री ने इसपर टिपण्णी करते हुए कहा कि बच्चे मन के सच्चे होते हैं. जो बोला है वो सोच समझकर ही बोला होगा.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव के गोबर वाले बयान पर भी पलटवार किया. उन्होंने कहा कि आज तो गोबर से अगरबत्ती जलती है अगर आप पूजा करते होंगे तो अगरबत्ती जरूर जलाते होंगे. अगर नेता प्रतिपक्ष ने गौसेवा की होती तो ऐसी भाषा न बोलते, लेकिन उनके भाषण में भैंस के दूध का ज्यादा असर दिखाई दे रहा है.
Per capita income of UP was similar to that of country during independence. By 2017 it had fallen to 1/3rd of average country's per capita income. Country is growing but not state. UP has potential. We've increased budget to double this time: UP CM Yogi Adityanath in UP Assembly pic.twitter.com/OUjnzVEHHf
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 31, 2022