गोरखपुर से मुख्यमंत्री योगी ने किया अपना नामांकन दाखिल, अमित शाह भी मौजूद रहे

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार दोपहर गोरखपुर शहर सीट से अपना नामांकन दाखिल किया. सीएम योगी के नामांकन के समय केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह केंद्रीय मंत्री और यूपी चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद थे. गोरखपुर के महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज में आयोजित जनसभा के बाद मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ कलक्ट्रेट पहुंचे और उन्होंने नामांकन पत्र दाखिल किया. मुख्‍यमंत्री योगी ने नामांकन दाखिल करने से पहले गोरखनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की.

योगी ने ट्वीट किया कि आज श्री गोरखनाथ मंदिर में विधि-विधान के साथ देवाधिदेव महादेव का रुद्राभिषेक कर लोक-कल्‍याण एवं लोक-मंगल की कामना की. इस मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि दो साल तक योगी जी ने यहां सुशासन की नींव डालने का काम किया, उसको देखते हुए 2019 के लोकसभा चुनाव में सारे विपक्षी दलों ने एकत्र होकर महागठबंधन बनाया.

आज विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है, उनको तो लगता है कोरोना के कारण सभाएं सीमित हो गई हैं, लोगों के बीच जाना नहीं पड़ रहा है. मैं उनसे कहना चाहता हूं कि भैया जो प्रचार करना है कर लो, उत्तर प्रदेश की जनता भाजपा के साथ है, भाजपा को फिर से 300 के पार सीटें मिलने वाली हैं.

मुख्य समाचार

आम आदमी को झटका, घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ें

देश में सोमवार को एलपीजी सिलेंडर के दामों में...

विज्ञापन

Topics

More

    आम आदमी को झटका, घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ें

    देश में सोमवार को एलपीजी सिलेंडर के दामों में...

    Related Articles