मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा 23 को उत्तराखंड में लेंगे चुनावी तैयारियों का जायजा

गोवा के तीन दिवसीय दौरे के बाद मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा अपनी टीम के साथ दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड आएंगे. यहां आयोग की टीम जिलाधिकारियों, पुलिस अधीक्षक के साथ बैठक कर चुनाव तैयारियों की समीक्षा करेगी. साथ ही राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ भी बैठक करेंगे. इसके बाद उत्तर प्रदेश और मणिपुर में भी निर्वाचन आयोग विधानसभा चुनाव की तैयारियों और जानने के लिए जाएगी.

बता दें कि चुनाव आयोग पहले ही मतदान वाले राज्यों से 1 जनवरी मतदाता सूची प्रकाशित करने को कहा है. सामान्य तौर पर चुनाव आयोग मतदान वाले राज्यों में ताजा मतदाता सूची प्रकाशित होने तक चुनावों की घोषणा की प्रतीक्षा करता है, लेकिन यह कोई अनिवार्य प्रक्रिया नहीं है. आपको बता दें कि निर्वाचन आयोग अगले साल 5 जनवरी के बाद कभी भी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा, मणिपुर में विधानसभा चुनावों की तारीखों का एलान कर सकता है. आयोग ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं.

गौरतलब है कि वर्ष 2017 में इन पांचों राज्यों में विधानसभा चुनाव के तारीखों का एलान 6 जनवरी को हुआ था. मार्च-अप्रैल में सीबीएसई सहित इन सभी राज्यों के शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं प्रस्तावित हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए निर्वाचन आयोग मार्च के पहले हफ्ते तक इन सभी राज्यों में विधानसभा चुनाव समाप्त कराने की तैयारी में है. वर्ष 2017 में इन राज्यों में चुनाव 8 मार्च को खत्म हो गए थे और नतीजे 11 मार्च को आए थे.

–शंभू नाथ गौतम

मुख्य समाचार

उत्तराखंड में जनवरी 2025 से लागू होगी समान नागरिक संहिता: सीएम धामी

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि उत्तराखंड...

दिल्ली: एजजी वी के सक्सेना ने सीएम आतिशी को लिखा पत्र, किया ये आग्रह

दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने मुख्यमंत्री आतिशी...

Topics

More

    दिल्ली: एजजी वी के सक्सेना ने सीएम आतिशी को लिखा पत्र, किया ये आग्रह

    दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने मुख्यमंत्री आतिशी...

    Ind Vs Aus: वर्षा बाधित तीसरा टेस्ट ड्रा, सीरीज 1-1 की बराबरी पर

    ब्रिसबेन|... भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्षा बाधित तीसरा...

    Related Articles