उत्‍तराखंड

चारधाम यात्रा: पर्यटन विभाग ने यात्रियों के लिए हरिद्वार में शुरू किया नया पंजीकरण केंद्र

चारधाम यात्रा पर आ रहे तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए पर्यटन विभाग ने हरिद्वार में नया पंजीकरण केंद्र शुरू कर दिया है. यहां अतिरिक्त कोटे से तत्काल पंजीकरण कराए जा सकेंगे.

विदित है कि दो दिन पहले पर्यटन सचिव से मुलाकात में टूर ऑपरेटर एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के पदाधिकारियों ने अतिरिक्त पंजीकरण केंद्र खोलने की मांग उठाई थी. इसके बाद सचिव दिलीप जावलकर ने पीसीएस अरविंद पांडेय को हरिद्वार भेजकर पंजीकरण केंद्र शुरू करने को कहा. उन्होंने बताया कि इस केंद्र में तीन नए काउंटर बनाए गए हैं.

Exit mobile version