लगभग 4 महीने बाद उत्तराखंड में चारधाम के कपाट खुलने के बाद बाहरी राज्यों के लोगों का उत्साह जारी है. सोमवार को केदारनाथ धाम के लिए सोनप्रयाग से 300 यात्री रवाना हुए. वहीं यमुनोत्रीधाम में सोमवार को दोपहर तक 76 यात्री पहुंचे.
शनिवार से शुरू हो चुकी चारधाम यात्रा में लोगों के आने का सिलसिला जारी है. इसके लिए श्रद्धालु सरकार की ज़ारी की गयी गाइडलाइन का पालन करके देवताओं के दर्शन कर पाएंगे. बता दें कि रविवार सुबह 6 बजे से ही श्रद्धालु बाबा के दर्शन को मंदिर में पहुंचने लगे थे. दोपहर तक 400 श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे.
देवस्थानम बोर्ड यात्रा प्रभारी/डोली प्रभारी युद्धबीर सिंह पुष्पवाण के मुताबिक दूसरे ही दिन उम्मीद से अधिक श्रद्धालु धाम पहुंचे. उम्मीद है कि अगले सप्ताह से भक्तों की संख्या प्रतिदिन दो से ढाई हजार तक पहुंच सकती है.