उत्तराखंड में मानसून के दस्तक देने से पहले ही चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या कम होने लगी है. चारधाम यात्रा शुरू होते ही जहाँ बदरीनाथ, केदारनाथ में 18 से 20 हजार श्रद्धालु पहुंच रहे थे, वहां अब ये संख्या 7 से 10 हजार रह गई है. इसी के साथ यात्रा पंजीकरण में भी 50 फीसदी की कमी आई है. पहले यात्रा के लिए हर दिन 20 से 22 हजार पंजीकरण हो रहे थे वहां अब केवल 12 से 15 हजार के बीच ही हो रहे हैं.
उसी तरह चारधाम यात्रा के लिए ऋषिकेश और हरिद्वार में भी ऑफलाइन पंजीकरण के लिए अब पहले जैसे स्थिति नहीं रही. हरिद्वार में बुधवार को मात्र 410 श्रद्धालुओं ने ही पंजीकरण कराया. जबकि ऋषिकेश में 300 श्रद्धालु ही ऑफलाइन पंजीकरण को पहुंचे. और पहले यहां इतने पंजीकरण हो रहे थे कि यात्रियों को वापस लौटाया जा रहा था.