उत्‍तराखंड

Char Dham Yatra 2022: श्रद्धालुओं का टूटा रिकॉर्ड, यहाँ पहुंचे सबसे ज्यादा तीर्थ यात्री 

चारधाम यात्रा में इस बार बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़े है. मानसून के चलते अभी भी तीर्थयात्रियों के आने का क्रम जारी है. आपको बता दें कि चार जुलाई तक 25 लाख 53 हजार 455 तीर्थयात्री उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के लिए पहुंच चुके हैं.

श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने कहा कि आंकड़ों के अनुसार सोमवार तक 9 लाख 21 हजार 950 यात्री श्री बदरीनाथ धाम के दर्शन कर चुके हैं. इसके अलावा अब तक 8 लाख 53 हजार 824 यात्रियों ने केदारनाथ, 4 लाख 39 हजार 416 यात्रियों ने गंगोत्री और 3 लाख 38 हजार 65 यात्रियों ने यमुनोत्री धाम के दर्शन किए हैं.

अभी तक उत्तराखंड में चारधाम के लिए पहुंचे तीर्थयात्रियों की कुल संख्या 25 लाख 53 हजार 455 तक पहुंच चुकी है.

Exit mobile version