ताजमहल में बम रखे होने की सूचना पर मची अफरा-तफरी, आरोपी हिरासत में

आगरा के ताजमहल में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब किसी ने फोन कर ताजमहल में विस्फोटक पदार्थ रखे होने की सूचना दी. इसके बाद ताजमहल की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ और अन्य सुरक्षाकर्मियों ने पूरे परिसर में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है.

इसके बाद अंदर मौजूद पर्यटकों को बाहर निकालकर ताजमहल के सभी गेट बंद कर दिए गए हैं. पूरे ताज महल परिसर और आस-पास के इलाकों में भारी संख्या में और स्थानीय पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं. इसकी जानकारी पाकर आगरा पुलिस प्रशासन के कई आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए.

आगरा आईजी ने बताया कि फोन करने वाला शख्स फिरोजाबाद का है और पुलिस भर्ती रद होने से खफा था. जिसे हिरासत में ले लिया गया है.

पूछताछ के दौरान युवक ने बताया है कि वह नौकरी न मिलने से परेशान था. फिर भी सुरक्षा एजेंसियां पूरे ताजमहल की जांच में जुटी है। उम्मीद की जा रही है कि थोड़ी देर में ताजमहल खोल दिया जाएगा.

मुख्य समाचार

दिल्ली क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई, एक करोड़ रुपए के सिरप और गोलियां जब्त

दिल्ली क्राइम ब्रांच ने ड्रग्स माफियों के खिलाफ आज...

अरविंद केजरीवाल को निकाला जा सकता है एनडीएमसी से, क्या सच में ऐसा है नियम!

दिल्ली की कंपकंपाती सर्दी में सियासत गरमा गई है....

Topics

More

    Related Articles