भारत- नेपाल के बीच अंतरराष्ट्रीय झूला पुलों के खुलने और बंद होने का समय बदल दिया गया है। बता दे भारत-नेपाल सीमा पर झूला पुल मार्च से अक्तूबर तक सुबह छह बजे से शाम सात बजे तक खुलेंगे और नवंबर से फरवरी तक सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक खुलेंगे। वही डीएम पिथौरागढ़ डीएम रीना जोशी ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं।
बीते दिनों भारत-नेपाल के बीच हुई समन्वय समिति की बैठक में नेपाल ने पुलों के खुलने और बंद करने का समय बदलने का आग्रह किया था। डीएम का कहना है कि भारत-नेपाल समन्वय समिति की बैठक में पुलों के बंद और खोलने का समय बदलने का निर्णय लिया गया था। भारत-नेपाल के बीच आठ झूलापुल हैं। इनमें से झूलाघाट, डौड़ा, द्वालीसेरा, जौलजीबी, बलुवाकोट, धारचूला पुलों से सबसे अधिक आवाजाही होती है।
गर्मियों में पुल खुले रहने की समय सीमा एक घंटा बढ़ने से भारत-नेपाल दोनों देशों के नागरिकों को राहत मिलेगी। नेपाल में भारतीय टैक्सी वाहनों के प्रवेश पर रोक से भारतीय टैक्सी स्वामी और चालक चार माह से परेशान हैं। नेपाल प्रशासन करीब चार माह से भारतीय टैक्सी वाहनों को नेपाल में प्रवेश नहीं दे रहा है।
नेपाल में कस्टम सुविधा न मिलने से भारतीय टैक्सी वाहन नेपाल सीमा पर सवारियों को उतार रहे हैं जबकि चार माह पहले तक भारतीय टैक्सी चालक भंसार चुकाकर महेंद्रनगर से आगे तक सवारी छोड़ते थे।