ताजा हलचल

यूपी में दल बदलने का सिलसिला जारी: भाजपा छोड़ आरएलडी में शामिल हुए मुजफ्फरनगर के विधायक अवतार सिंह भड़ाना

यूपी में विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान होने के बाद एक के बाद एक बीजेपी नेताओं के डाल बदलने का सिलसिला जारी है. आज फिर से भारतीय जनता पार्टी को एक और बड़ा झटका लगा है. ताजा जानकारी के अनुसार यूपी बीजेपी विधायक अवतार भड़ाना आरएलडी (RLD) में शामिल हुए हैं. आपको बता दें कि भड़ाना मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट से विधायक थे. और चार बार के सांसद रहे हैं.

बुधवार सुबह उन्होंने आरएलडी चीफ जयंत चौधरी से मुलाकात की.

अब तक इन नेताओं ने छोड़ा बीजेपी का दामन

लखनऊ में स्वामी प्रसाद मौर्य बीजेपी से इस्तीफा देने के बाद अब उनके करीबी माने जाने वाले राधेश्याम मौर्य ने भी पार्टी का साथ छोड़ दिया है. वहीं जिला पंचायत सदस्य और उनके संपर्क में रहने वाले ग्राम प्रधान और तमाम उनके कार्यकर्ताओं ने बीजेपी का दामन छोड़ दिया है. 

Exit mobile version