उत्तराखंड में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलने जा रहा है. राज्य में 9 फरवरी को फिर से मौसम बदलने की संभावना बन रही है. राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार 9 फरवरी को कुमाऊं मंडल में कहीं-कहीं पर हल्की से बहुत हल्की बारिश एवं ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात हो सकता है.
9 फरवरी को मसूरी, चकराता, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और नैनीताल जिलों में मौसम फिर से करवट बदल सकता है. दो दिन तक चटक धुप खिलने की वजह से मौ तापमान में वृद्धि भी हुई, जिससे ठंड में थोड़ी राहत मिली है, मगर 9 फरवरी को एक बार फिर से बारिश और बर्फबारी का सिलसिला फिर से शुरू होगा जिस वजह से एक बार फिर से ठंड में बढ़ोतरी हो सकती है.