देश की राजधानी दिल्ली बारिश का सिलसिला एक बार फिर शुरू होने जा रहा है. IMD के अनुसार 22 फरवरी को एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहा है. इस वजह से 22 और 23 फरवरी को दिल्ली और आसपास के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है.
वहीं,मौसम विभाग ने मंगलवार को 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का संभावना जताई है. ऐसे में पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में अलग-अलग जगहों पर बिजली और तेज हवाओं के साथ गरज के साथ बौछारें पड़ने का भी अनुमान है.
बता दें कि मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक अभी सुबह-शाम ठंड रहेगी.