खुशखबरी

चैंपियन चेन्नई हुई मालामाल, हारकर भी GT को मिले करोड़ों, देखें अवॉर्ड विनर्स की पूरी लिस्ट

0

महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई में चेन्नई सुपर किंग्स ने पांचवीं बार आईपीएल का खिताब जीता। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए बारिश से बाधित फाइनल में चेन्नई ने डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस को आखिरी गेंद पर हराया। इस जीत के साथ ही चेन्नई ने मुंबई इंडियंस के सबसे अधिक 5 खिताब जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। आईपीएल 2023 के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 15 ओवर में जीत के लिए 171 रन का टारगेट मिला था, जिसे उसने आखिरी गेंद पर हासिल कर लिया।


बता दे चेन्नई सुपर किंग्स को सिर्फ चमचमाती ट्रॉफी ही नहीं, बल्कि टीम को विजेता के रूप में 20 करोड़ रुपये बतौर प्राइज मनी मिले। जबकि रनर अप गुजराज टाइटंस को इनाम के तौर पर 12.5 करोड़ रुपये मिले। इसके अलावा तीसरे स्थान पर रही मुंबई इंडियंस के भी वारे-न्यारे हुए। मुंबई को इनाम के तौर पर 7 करोड़ रुपये मिले। वहीं, चौथे पायदान पर रही लखनऊ सुपर जायंट्स को 6.5 करोड़ बतौर प्राइज मनी मिले।

साथ ही आईपीएल 2023 का खिताब जीतने वाली चेन्नई सुपर किंग्स और रनर अप गुजरात टाइटंस पर ही नहीं पैसों की बारिश हुई। बल्कि पर्पल, ऑरेंज कैप जीतने वालों के अलावा सीजन के इमर्जिंग प्लेयर और सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले पर भी पैसा बरसा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version