उत्‍तराखंड

चंपावत उपचुनाव: यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ फिर आएंगे उत्तराखंड, मुख्यमंत्री धामी के लिए मागेंगे वोट

0

चंपावत उप चुनाव के लिए भाजपा ने 40 स्टार प्रचारकों को मैदान में उतारने का निर्णय लिया है. ऐसे में यूपी सीएम याेगी आदित्यनाथ एक बार फिर उत्तराखंड आकर सीएम धामी के लिए वोट मांगेंगे. पार्टी की ओर से स्टार प्रचारकों की सूची जारी की गई. प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए कहा कि केंद्र तथा राज्य से 40 वरिष्ठ नेताओं के नाम स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल किया गया है.

ये सभी स्टार प्रचारक भाजपा प्रत्याशी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के समर्थन में प्रचार के लिए पहुचेंगे. उन्होंने कहा कि जल्द ही पार्टी संगठन की ओर से स्टार प्रचारकों के कार्यक्रम तय किए जाएंगे. इस सूची में स्मृति ईरानी, पार्टी प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम, सह प्रभारी रेखा वर्मा, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, पूर्व मुख्यमंत्रियों के साथ ही सरकार के मंत्रियों और सांसदों को शामिल किया गया है.

सीएम धामी ने 09 मई को नामांकन कर दिया है. जबकि, कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी ने बुधवार को चंपावत उपचुनाव के लिए नामांकन पर्चा भरा. दोनों ही उम्मीदवार अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. आपको बता दें कि चंपावत उपचुनाव के लिए 31 मई को मतदान होगा, जबकि तीन जून को मतगणना हाेगी.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version