ताजा हलचल

कल जारी होगा सीबीएसई 10th, 12th टर्म-1 परीक्षा का एडमिट कार्ड

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की ओर से कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए बड़ी अपडेट है. 9 नवंबर को यानि कल सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के टर्म-1 का एडमिट कार्ड जारी करेगा. उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in से डाउनलोड कर सकेंगे.

आपको बता दें कि कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षाएं 30 नवंबर से शुरू होंगी जबकि कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाएं 1 दिसंबर से शुरू होंगी.

बता दें कि बोर्ड ने बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन को लेकर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं. नोटिस के अनुसार, प्रैक्टिकल, इंटरनल असेसमेंट और प्रोजेक्ट वर्क के अंक 23 दिसंबर तक सीबीएसई लिंक पर जमा करने होंगे. यदि नियत तारीख तक अंक अपलोड नहीं किए जाते हैं, तो बोर्ड छात्रों के परिणाम घोषित करेगा.

Exit mobile version