दिल्ली आबकारी मामले में मनीष सिसोदिया के कई ठिकानों पर सीबीआई का तलाशी अभियान शुरू

दिल्ली आबकारी घोटाले के मामले में सीबीआई ने मनीष सिसोदिया के कई ठिकानों पर तलाशी अभियान शुरू किया है. तलाशी के बाद सीबीआई प्राथमिकी दर्ज करेगी. करीब 2 दर्जन ठिकानों पर केंद्रीय जांच एजेंसी की यह छापामार कार्रवाई चल रही है.

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी ट्वीट कर इसकी पुष्टि की है. उन्होंने लिखा, ‘सीबीआई आई है. उनका स्वागत है. हम कट्टर ईमानदार हैं. लाखों बच्चों का भविष्य बना रहे हैं. बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे देश में जो अच्छा काम करता है उसे इसी तरह परेशान किया जाता है. इसीलिए हमारा देश अभी तक नम्बर 1 नहीं बन पाया.’

मनीष सिसोदिया ने कहा, ‘हम सीबीआई का स्वागत करते हैं. जांच में पूरा सहयोग देंगे ताकि सच जल्द सामने आ सके. अभी तक मुझ पर कई केस किए लेकिन कुछ नहीं निकला. इसमें भी कुछ नहीं निकलेगा. देश में अच्छी शिक्षा के लिए मेरा काम रोका नहीं जा सकता.

ये लोग दिल्ली की शिक्षा और स्वास्थ्य के शानदार काम से परेशान हैं. इसीलिए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री और शिक्षा मंत्री को पकड़ा है ताकि शिक्षा स्वास्थ्य के अच्छे काम रोके जा सकें. हम दोनों के ऊपर झूठे आरोप हैं. कोर्ट में सच सामने आ जाएगा.’


मुख्य समाचार

IPL 2025: गुजरात टाइटंस की शानदार जीत, सिराज और बटलर ने दिखाया दम

​गुजरात टाइटंस (GT) ने बुधवार को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम...

PM मोदी बिम्सटेक शिखर सम्मेलन के लिए थाईलैंड रवाना, श्रीलंका दौरा भी करेंगे

​प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार, 3 अप्रैल 2025 को थाईलैंड...

Topics

More

    IPL 2025: गुजरात टाइटंस की शानदार जीत, सिराज और बटलर ने दिखाया दम

    ​गुजरात टाइटंस (GT) ने बुधवार को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम...

    वाशिंगटन की रूफिंग कंपनी पर छापा, 37 अवैध प्रवासी कर्मचारी गिरफ्तार

    ​अमेरिका के वाशिंगटन राज्य में बेलिंघम स्थित माउंट बेकर...

    Related Articles