कोरोना संक्रमण का एक केस मिलने के बाद ऊधमसिंह नगर जिले में स्वास्थ्य विभाग सतर्कता बरत रहा है। बूस्टर डोज के लिए देहरादून से एक लाख कोवैक्सीन की डोज की मांग की गई है। साथ ही सभी सीएचसी प्रभारियों, उप जिला चिकित्सालयों के प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह सैंपलिंग तेज कर दें।
वैक्सीनेशन के प्रभारी एसीएमओ डा. तपन कुमार शर्मा ने बताया कि दो दिन पहले बाजपुर के 15 वर्षीय किशोर के कोरोना संक्रमित होने के बाद उसके क्लोज कांटेक्ट में मिले चार अन्य लोगों की कोरोना जांच में रिपोर्ट निगेटिव मिली है। किशोर को खांसी, जुकाम की शिकायत थी।
एसीएमओ ने बताया कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जिले में वैक्सीनेशन के लिए कोवैक्सीन पूरी तरह समाप्त हो गई है। मुख्यालय से एक लाख डोज की मांग की गई है। साथ ही जिला चिकित्सालय, सीएचसी, पीएचसी प्रभारी, उप जिला चिकित्सालयों के प्रभारियों को पत्र लिखकर निर्देश दिए गए हैं कि वह अपने यहां पर हर हाल में कोरोना की रोकथाम के लिए सैंपलिंग तेज कर दें।