पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने चंडीगढ़ में हुए प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अपनी नयी पार्टी का ऐलान करते हुए कहा कि ” मैं एक पार्टी बना रहा हूं.अब सवाल ये है कि पार्टी का नाम क्या है, ये मैं आपको नहीं बता सकता क्योंकि ये मैं खुद नहीं जानता.जब चुनाव आयोग पार्टी के नाम और चिन्ह को मंजूर करता है, मैं आपको बता दूंगा. इसके लिए चुनाव आयोग में आवेदन कर किया है और मेरे वकील इस मामले को देख रहे हैं.”
Yes, I will be forming a new party. The name will be announced once the Election Commission clears it, along with the symbol. My lawyers are working on it: Captain Amarinder Singh, in Chandigarh pic.twitter.com/H2gCwFfRwM
— ANI (@ANI) October 27, 2021
अमरिंदर सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस में ये भी कहा कि समय आने पर हम सभी 117 सीटों पर लड़ेंगे. चाहे उन्हें गठबंधन का सहारा लेना पड़े या अपने दम पर लेकिन राज्य के सभी सीटों पर चुनाव लड़ना है. नवजाेत सिंह सिद्धू जहां से सभी चुनाव लड़ें हम उनके खिलाफ चुनाव लड़ेंगे. राहुल गांधी जिस तरह पंजाब के नेताओं को बुलाकर मिल रहे हैं उससे साफ है कि वह घबराए हुए हैं.