एक नज़र इधर भी

कैंसर का इलाज, पुतिन की हत्या, ट्रंप का बहरा होना, जानें 2021 के लिए बाबा वेंगा की विचित्र भविष्यवाणियां

0

बाबा वेंगा द्वारा की साल 2020 कोरोना वायरस महामारी के बीच गुजरने वाला है, अभी तक संक्रमण से पूरी तरह निजात नहीं मिल पाई है। ऐसे में दुनियाभर में लोग उम्मीद कर रहे हैं कि आने वाला साल कुछ राहत लेकर साथ आए। हालांकि, साल 2021 को लेकर बुल्गारिया की भविष्यवक्ता बाबा वेंगा की कुछ ‘भविष्यवाणियों’ ने चिंताएं बढ़ा दी हैं।

‘बाल्कन की नास्त्रेदमस’ कही जाने वाली बाबा वेंगा द्वारा की गई भविष्यवाणियों में कहा गया है कि दुनिया को कई उथल-पुथल और आपदाओं का सामना करना पड़ेगा।

बाबा वेंगा ने 85 साल की उम्र में 1996 में दुनिया को अलविदा कह दिया था, लेकिन उनकी 5079 ईस्वी तक के लिए की गई भविष्यवाणियों का सच साबित होना जारी रहा है। 2021 के लिए की गई उनकी भविष्यवाणियों में अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बहरा होना और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर जानलेवा हमला होना भी शामिल है।

बाबा वेंगा ने अपनी मौत से पहले सोवियत यूनियन के विघटन, 9/11 हमला, प्रिसेंस डायना की मौत, चेर्नोबिल की आपदा जैसी भविष्यवाणियां की थी। उनकी 85 फीसदी भविष्यवाणियां सच साबित हो चुकी हैं।


गई भविष्यवाणी के मुताबिक, आने वाले साल में रूस पर उल्का पिंड गिरेंगे। दुनिया पर प्राकृतिक आपदाओं के चलते खत्म होने का संकट गहराएगा। इसके अलावा, यूरोप में रासायनिक हमले भी हो सकते हैं। यूरोप इस दौरान अपने अस्तित्व के अंत के करीब पहुंच जाएगा। इसके अलावा यूरोप अपने अपने सबसे बुरे आर्थिक हालात से भी गुजरेगा। 

बाबा वेंगा की भविष्यवाणी के मुताबिक, अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप किसी भयंकर बीमारी का शिकार होंगे। भविष्यवाणी के मुताबिक, इस बीमारी से ट्रंप बहरे हो जाएंगे और उन्हें ब्रेन ट्रॉमा का खतरा भी होगा। गौरतलब है कि ट्रंप इस साल कोरोना वायरस की चपेट में भी आए थे। 

बाबा वेंगा की भविष्यवाणियों के मुताबिक, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की हत्या के लिए साजिश रची जाएगी। रूस के भीतर ही उनकी जान का जोखिम बढ़ेगा। पुतिन के खिलाफ हत्या के प्रयास को खारिज नहीं किया जा सकता है, क्योंकि 2012 में उन्हें मारने की वास्तविक साजिश रची गई थी। 

जानकारों के अनुसार बुल्गारिया में पैदा हुईं बाबा वेंगा जब महज 12 वर्ष की थीं तब एक तूफान में उन्होंने अपनी आंखे गंवा दी थीं। इस तूफान के कारण कई दिनों बाद वह अपने परिजन से मिलीं थीं, उनकी आंखों में धूल की परत जमीं थी। तब उन्होंने पहली बार बताया की वह भविष्य के बारे में बता सकती हैं। अपनी इस खूबी के कारण उनके अनगिनत मानने वाले हो गए थे।

साथ ही उनसे इस खूबी के कारण दूसरे विश्व युद्द के दौरान बुल्गारिया के जार बोरिस तृतीय भी मिलने पहुंचे थे। इसके बाद वो बुल्गारिया के कम्युनिस्ट नेता की सलाहकार के तौर पर कार्य करती रहीं। हालांकि बाद में उनका लोगों ने अपने मतलब के लिए शोषण भी किया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version