ताजा हलचल

यूपी चुनाव के चौथे चरण के लिए आज शाम थम जाएगा चुनाव प्रचार

0

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए आज शाम ,नौ जिलों की 59 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव प्रचार समाप्त हो जाएगा. 23 फरवरी को राजधानी में वोट डाले जाएंगे.

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 21 तारीख को शाम छह बजे के बाद चुनान प्रचार बंद हो जाएगा. वहीं राजधानी लखनऊ में बड़े नेताओं ने डेरा डाला हुआ है. जहां कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी और आप के मुखिया अरविंद केजरीवाल चुनाव प्रचार करेंगे. वहीं बीजेपी के ज्यादातर नेता आज लखनऊ में पार्टी के प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेगे.

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि चौथे चरण में पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, उन्नाव, रायबरेली, फतेहपुर और बांदा मतदान होगा. वहीं इन जिलों में 59 सीटें हैं और इसमें पीलीभीत, बरखेड़ा, बीसलपुर, पलिया, गोला गोकरनाथ, धौरहरा, लखीमपुर, मोहम्मदी, सीतापुर, लहरपुर, बिसवां, सेवटा, महमूदाबाद, मिश्रीख एस, शाहाबाद, हरदोई, बिलग्राम-मल्लनवा, संडीला, उन्नाव, भगवंतनगर, पुरवा, मलिहाबाद एस,बख्शी का तालाब, सरोजनी नगर, लखनऊ वेस्ट, लखनऊ नॉर्थ, लखनऊ ईस्ट, लखनऊ सेंट्रल, लखनऊ छावनी, मोहनलालगंज प्रमुख सीट हैं.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version