ताजा हलचल

आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन को कैबिनेट ने दी मंजूरी

0

आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आज मंजूरी दे दी है. मिशन के तहत पांच साल के लिए 1,600 करोड़ रुपये का वित्तीय प्रावधान किया गया है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की मीटिंग में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई.

आपको बता दें कि आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के माध्यम से टेक्नोलॉजी के उपयोग के जरिए गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा तक समान एवं सुगम पहुंच को मजबूत बनाया जा सकेगा. इसमें कहा गया है कि इसके तहत देश के लोग अपनी आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाता संख्या को जेनरेट कर सकेंगे. इससे डिजिटल स्वास्थ्य रिकार्ड को जोड़ा जा सकेगा.

आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन की पायलट परियोजना छह केंद्र शासित राज्यों लद्दाख, चंडीगढ़, दादरा एवं नगर हवेली, दमन दीव, पुदुचेरी, अंडमान निकोबार द्वीपसमूह तथा लक्षद्वीप में पूरी की जा चुकी है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version