ताजा हलचल

यूपी में गंगा एक्सप्रेसवे का शिलान्यास कर पीएम मोदी ने दिया नारा- ‘यूपी प्लस योगी, बहुत है उपयोगी’

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज उत्तर प्रदेश को फिर से एक बड़ी सौगात दी. आज उन्होंने यूपी के शाहजहांपुर में करीब 600 किलोमीटर लंबे गंगा एक्सप्रेस-वे की आधारशिला रखी.

इस दौरान उन्होंने वहां उपस्तिथ जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ‘यूपी के विकास के लिए योगी सरकार की जरूरत है. आज पूरी जनता कह रही है, यूपी प्लस योगी, बहुत है उपयोगी. गंगा एक्सप्रेसवे यूपी के विकास को गति देगा.  इससे एयरपोर्ट, मेट्रो, वाटरवेज, डिफेंस कॉरिडोर भी जोड़ा जाएगा. डबल इंजन की सरकार ने पहले के मुकाबले ज्यादा बिजली दी है.’

उन्होंने आगे कहा कि ‘योगी जी के नेतृत्व में यहां सरकार बनने से पहले पश्चिम यूपी में कानून-व्यवस्था की क्या स्थिति थी, इससे जनता भलीभांति परिचित है. पहले यहां क्या कहते थे? दिया बरे तो घर लौट आओ! क्योंकि सूरज डूबता था, तो कट्टा लहराने वाले सड़कों पर आ धमकते थे. आज जब जब माफिया पर बुल्डोजर चलता है, तो दर्द उसे पालने-पोसने वाले को होता है. इसीलिए यूपी की जनता योगी सरकार को ही चाहती है.’

Exit mobile version