उत्‍तराखंड

योगी को पीएम बनाने की कामना लेकर हरिद्वार पहुंची बुल्डोजर कांवड़, सीएम बनने पर भी मांगी थी मन्नत

0

आस्था और रोमांच का अनूठा संगम यानि श्रावण मास कांवड़ मेला अपने चरम पर है। साथ ही कांवड़ मेले में हर रोज आस्था के नए रंग देखने को मिल रहे हैं। वही दुपहिया और चौपहिया वाहनों की भारी भीड़ के बीच पहली बार उत्तर प्रदेश से बुल्डोजर कांवड़ हरिद्वार पहुंची है।

बता दे आकर्षण का केंद्र बनी बुल्डोजर कांवड़ को मेरठ का कश्यप परिवार देश भर में बुल्डोजर बाबा के नाम से मशहूर हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को प्रधानमंत्री बनाने की कामना के लिए हरिद्वार लेकर पहुंचा है।

बुल्डोजर से गंगा जल ले जाकर यह परिवार सकोती शुगर मिल स्थित शिवालय पर जलाभिषेक करेगा। साल 2024 में योगी प्रधानमंत्री बनते हैं तो परिवार अगले सावन में बुल्डोजर के साथ दो जेसीबी लेकर कांवड़ मेले में आएगा।

कांवड़ मेले में डाक कांवड़ के रूप में बाइक, कार, लोडर, ट्रैक्टर ट्राली और ट्रक जैसे बड़े वाहन हर साल लाखों की संख्या में पहुंचते हैं। लेकिन पहली बार मेरठ के सकौती टांडा निवासी एक शिवभक्त परिवार बुल्डोजर कांवड़ लेकर हरिद्वार पहुंचा। इतना ही नहीं अन्य वाहनों की तरह बुल्डोजर को कांवड़ के रूप में सजाया गया और उस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की फोटो भी लगायी गयी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version