आज से उत्तराखंड विधानसभा में तीन दिवसीय बजट सत्र शुरू हो रहा है. यह सत्र कई मायनों में महत्वपूर्ण है. पुष्कर सिंह धामी के दूसरे कार्यकाल में यह विधानसभा में पहला बजट सत्र हैं. राज्यपाल का पदभार संभालने के बाद गुरमीत सिंह आज पहली बार विधानसभा में अभिभाषण देने जा रहे हैं. ऐसे ही उत्तराखंड के इतिहास में पहली महिला विधानसभा अध्यक्ष निर्वाचित हुई ऋतु खंडूड़ी के लिए भी आज सदन में नई शुरुआत होने जा रही है. इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल थे. धामी सरकार के मंत्रिमंडल में पहली बार शामिल हुए चंदन राम दास, प्रेमचंद अग्रवाल और सौरभ बहुगुणा के लिए भी बजट सत्र मंत्री के रूप में नया अनुभव होगा. वहीं दूसरी ओर विपक्ष कांग्रेस ने भी विधानसभा में भाजपा सरकार को महंगाई, बेरोजगारी पिछले दिनों से लगातार पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस सिलेंडर में बढ़ते दामों को लेकर घेरने की तैयारी कर ली है.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बजट सत्र के लिए सोमवार शाम को अपने मंत्रियों, विधायकों की आवास पर लंबी बैठक की. इस बैठक में मुख्यमंत्री ने विधानसभा बजट सत्र के लिए अपने मंत्रिमंडल को दिशा निर्देश भी दिए. विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी की अध्यक्षता में सोमवार को विधानसभा की कार्य मंत्रणा समिति की बैठक हुई जिसमें पांचवीं विधानसभा के पहले सत्र के पहले दिन का एजेंडा तय किया गया. बजट सत्र के पहले दिन दोपहर 11 बजे राज्यपाल के अभिभाषण के बाद सरकार नए वित्तीय वर्ष के प्रथम चार माह के लिए लगभग 21 हजार करोड़ रुपये का लेखानुदान पेश करेगी. वहीं दूसरी ओर अभी तक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शपथ ग्रहण समारोह के छह दिन बाद भी अपने मंत्रियों के विभागों का बंटवारा नहीं किया है.
अब संभावना जताई जा रही है जल्द ही उत्तराखंड में मंत्रियों को विभाग बांटे जा सकते हैं. वहीं विपक्ष अभी तक अपना नेता प्रतिपक्ष का चयन नहीं कर पाया है. लेकिन चर्चा है कि एक बार फिर प्रीतम सिंह को ही यह भूमिका दी जा सकती है. वहीं पुलिस प्रशासन ने बजट सत्र के लिए अपनी तैयारी पूरी कर ली है. सत्र के दौरान विधानसभा के चारों ओर धारा 144 लागू रहेगी.
–शंभू नाथ गौतम