उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज अपने प्रत्याशियों की एक और लिस्ट जारी कर दी है. शुक्रवार को बसपा ने अपने 9 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है, जिसमें पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी के बेटे अमनमणि त्रिपाठी को नौतनवा विधानसभा से टिकट दिया है. वहीं रुद्रपुर विधानसभा से सुरेश कुमार तिवारी को उम्मीदवार बनाया है. बलिया की बैरिया विधानसभा सीट से सुभाष यादव और कुशीनगर की तमकुही राज विधानसभा से संजय गुप्ता को उम्मीदवार बनाया है. तमकुही राज विधानसभा से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू चुनाव लड़ रहे हैं.