पंजाब के फिरोजपुर बॉर्डर के पास शुक्रवार रात सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने एक ड्रोन को बरामद किया. जिसके बाद से बीएसएफ अधिकारी इलाके में पहुंचकर सर्च ऑपरेशन में जुटे हैं. हालांकि अभी तक इसकी जानकारी नहीं मिली है कि ड्रोन में किसी तरह के हथियार का इस्तेमाल किया गया या नहीं. \
बीएसएफ के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि बरामद किया गया ड्रोन मेड इन चाइना है और यह पाकिस्तान की तरफ से भारतीय क्षेत्र में आया है.
बीएसएफ ने एक बयान में बताया, “शुक्रवार रात करीब 11:10 बजे अमरकोट के पास बॉर्डर आउट पोस्ट पर बीएसएफ पैट्रोलिंग टीम को गूंजन की एक आवाज सुनाई दी. ड्रोन काफी नीचे उड़ रहा था और यह अंतरराष्ट्रीय सीमा से करीब 300 मीटर और बीएसएफ के घेरे से 150 मीटर की दूरी पर देखा गया.
बीएसएफ की कई टीम इलाके में तलाशी अभियान चला रही हैं, ताकि इसका पता चल सके कि ड्रोन का इस्तेमाल किस उद्देश्य से किया गया.