ताजा हलचल

हनीमून मनाने दार्जिलिंग जा रही दुल्हन अचानक हुयी ट्रेन से गायब, मिली 1000 किमी दूर

Advertisement

हनीमून के लिए निकली दुल्हन का ट्रेन की एसी बोगी से गायब होने के बाद से ही हड़कंप मचा गया है। बता दे रविवार 30 जुलाई को ‘अमर उजाला’ ने यह खबर सामने लायी थी। जिसके बाद दुल्हन के राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (Delhi NCR) के गुरुग्राम से बरामद होने की खबर दूल्हे तक पहुंच गयी है। वही दुल्हन के गायब होने पर कई तरह की कहानियां बन रही थीं।

साथ ही बिजली कंपनी में कार्यरत पति प्रिंस कुमार के अनुसार वह अपनी पत्नी काजल कुमारी के साथ नई दिल्ली-न्यू जलपाईगुड़ी 12524 ट्रेन से निकले थे। मुजफ्फरपुर तक सबकुछ ठीक था लेकिन किशनगंज में वह वाशरूम गईं तो लौटीं ही नहीं। अब पति को किशनगंज से ही पुलिस ने जानकारी दी है कि उनकी पत्नी गुरुग्राम में बरामद कर ली गई हैं और वो शुक्रवार को मुजफ्फरपुर आकर उनसे मिल ले।

राजकीय रेल पुलिस (GRP) की एक टीम बुधवार शाम 7 बजे दिल्ली रवाना हुई है। वहां से पुलिस टीम गुरुग्राम जाएगी और काजल कुमारी को लेकर शनिवार को किशनगंज पहुंचेगी। काजल किशनगंज से ही गायब हुई थी और यहीं राजकीय रेल थाने में प्राथमिकी दर्ज हुई थी, इसलिए इसी थाने से परिजनों के हवाले की जायेगी।

फिलहाल पुलिस औपचारिक तौर पर यह भी नहीं बता रही कि काजल को किस हालत में कहां से बरामद किया गया। किशनगंज जीआरपी को प्राथमिक जानकारी यह मिली है कि काजल ने अपने साथ दूसरी लड़कियों के भी होने की जानकारी दी है। वह बार-बार बयान बदल रही है, जिसके कारण किशनगंज जीआरपी का कहना है कि उसके आने के बाद ही कुछ स्पष्ट हो सकेगा।

Exit mobile version