ताजा हलचल

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण दिल्ली सरकार की मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना पर ब्रेक

Advertisement

दिल्ली में बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण केजरीवाल सरकार की मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना पर फिलहाल के लिए ब्रेक लग गया है. आज बुजुर्गों को तमिलनाडु के वेलंकन्नी चर्च के लिए रवाना किया जाना था, लेकिन संक्रमण के बढ़ते हालात को देखते हुए ट्रेन को रद्द कर दिया गया है.

दिल्ली सरकार के अनुसार, इस योजना के तहत 15 मार्गों पर 60 साल व इससे अधिक उम्र के लोगों को तीर्थयात्रा पर भेजा जाता है. सरकार ही प्रत्येक तीर्थयात्री की यात्राएं, आवास और अन्य खर्चों का भुगतान करती है.

दिल्ली समेत देशभर में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय ने अपने अधीनस्थ पर्यटन स्थलों को बंद करने का फैसला लिया है. इसमें भारतीय पुरातत्व विभाग के तहत आने वाले स्थल हैं.अगले आदेश तक लाल किला, कुतुब मीनार समेत अन्य स्थल बंद रहेंगे. देशभर के इन सभी ऐतिहासिक स्थलों में राज्यों द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए तय दिशा-निर्देश लागू होंगे.

Exit mobile version