ताजा हलचल

कागजी प्रक्रिया पूरी कर आज कोरोना वैक्सीन लेने आएगा ब्राजील का स्पेशल विमान

0
सांकेतिक फोटो

ब्राजील के लोगो के लिए एक राहत रहत भरी खबर है। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से ब्राजील ने दो मिलियन कोरोना वैक्सीन के डोज का करार किया है. ब्राजील के स्पेशल विमान के जरिए यह वैक्सीन लाई जाएगी.

ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि वैक्सीन की खेप के लिए विमान को गुरुवार को ब्राजील से भारत भेजा जाना था लेकिन अब यह शुक्रवार को भेजा जाएगा. विमान की वापसी का तारीख अभी तय नहीं है.

इस वैक्सीन का निर्माण एस्ट्रेजेनेका द्वारा ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर किया गया है. स्वास्थ्य मंत्री एडवर्डो पाजुएलो ने कहा कि वैक्सीन मंगवाने के लिए सभी कागजी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है.

बता दें कि यह दो सरकारों के बीच की डील नहीं है. लेकिन सरकार की सहमति के बाद ब्राजील को वैक्सीन देने के लिए एसआईआई को अनुमति दी गई थी. इससे पहले ब्राजील के राष्ट्रपति बोलसनारो ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर वैक्सीन के लिए अनुरोध किया था. 

ब्राजील के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक भारत स्थित ब्राजील के दूतावास ने भारतीय प्राधिकरणों की मदद से वैक्सीन के आयात का प्रबंधन किया है. यह प्रबंधन ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसनारो के पीएम मोदी को लिखे गए खत के बाद किया गया है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version