ताजा हलचल

कानपुर: पुलिस की गुंडागर्दी के चलते मासूम को गवाने पड़े अपने पैर

कल्याणपुर थाना प्रभारी देवेंद्र दुबे समेत अन्य पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।

कानपुर से पुलिस की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। बता दे कि पुलिस की गुंडागर्दी के चलते एक सब्जी बेचने वाले के दोनों पैर कट गए।
सूत्रों के अनुसार, कल्याणपुर साहब नगर के रहने वाले सलीम अहमद का बेटा 18 वर्षीय अर्शलान उर्फ लड्डू सब्जी बेचता है।
परिवार के लोगों ने बताया कि रोज की तरह शुक्रवार शाम को भी वह कल्याणपुर क्रॉसिंग के बगल जीटी रोड किनारे सब्जी बेच रहा था।

आरोप है कि इस दौरान इंदिरा नगर चौकी में तैनात दरोगा शादाब खान और हेड कॉन्स्टेबल राकेश ने उससे मारपीट की। पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल ने उसे पीटा और उसका तराजू पटरियों पर फेंक दिया। जब वह तराजू उठाने गया, तो ट्रेन की चपेट में आ गया और उसके पैर कट गए।
मौके पर मौजूद लोगों ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने के चलते उसे PGI लखनऊ रेफर कर दिया गया। DCP वेस्ट ने बदसलूकी करने वाले हेड कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कर दिया। इसी के साथ मामले पर जांच बैठा दी है।

Exit mobile version