देश में एक बार फिर से कोरोना महामारी बढ़ रही है. ऐसे में WHO के चीफ साइंटिस्ट सौम्य स्वामिनाथन ने कहा है कि सभी देशों के लिए जरूरी है कि वे अपने नागरिकों को वैक्सीन की बूस्टर डोज दिलवाएं. उन्होंने कहा कि विशेष रूप से ज्यादा उम्र वाले लोगों को तीसरी डोज लगनी बहुत जरूरी है. बूस्टर शॉट पर जोर देते हुए आईसीएमआर के पूर्व प्रमुख ने कहा, ‘जिन लोगों में संक्रमण की आशंका ज्यादा है उनके लिए बूस्टर शॉट बहुत ही जरूरी है.’
उन्होंने कहा, हर 4 से 6 महीने में देखा जा रहा है कि संक्रमण बढ़ता है. भारत में भी इन दिनों लगातार संक्रमण बढ़ने लगा है. जून महीने की शुरुआत से ही ट्रेंड ऊपर की ओर दिखायी दे रहा है. भारत में रविवार को कोरोना के 8582 नए केस सामने आए थे. इस समय देश में ऐक्टिव केस 44,513 हो गए हैं.