क्रिसमस के जश्न के बीच अमेरिका में हुआ बम विस्फोट, FBI कर रही है ‘अंतरराष्ट्रीय साजिश’ की जांच

पूरी दुनिया क्रिसमस का जश्न मना रही है. लेकिन अमेरिका के नैशविल शहर की एक वीरान सड़क पर हुए विस्फोट ने सबको सकते में डाल दिया है. विस्फोट ऐसा हुआ कि आसपास की खिड़कियां हिल गईं, बिल्डिंगों को नुकसान हुआ और तीन लोगों को भी घायल कर दिया.

अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि इसके पीछे जरूर कोई न कोई आतंकी मंशा है, विस्फोट अंतरराष्ट्रीय किस्म का है. फिलहाल एफबीआई इस मामले की जांच में जुट गई है.

पुलिस के प्रवक्ता डॉन आरोन ने बताया कि ”सुबह 6:30 बजे विस्फोट हुआ जोकि “एक जानबूझकर किया गया कार्य” लग रहा है.” पुलिस ने ये भी बताया कि ऐसा लगता है कि विस्फोट के लिए किसी वाहन का इस्तेमाल किया गया है.

पुलिस ने बताया कि इलाज के लिए तीन लोगों को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है. हालांकि इनमें से किसी को भी गंभीर चोट नहीं लगी है. एक वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी ने बताया है कि इस मामले की जांच का नेतृत्व ‘FBI’ खुद करेगी.

एफबीआई अमेरिका की प्राथमिक कानून प्रवर्तन एजेंसी है जो फेडरल अपराधों की जांच के लिए जिम्मेदार है, जैसे कि विस्फोट और आतंकवाद से जुड़े मामले. आपको बता दें कि घटना की जांच के समय शराब, तंबाकू, फायर सर्विस और विस्फोटक ब्यूरो के जांचकर्ता भी घटनास्थल पर मौजूद थे.

शुक्रवार की सुबह इस क्षेत्र में काले धुएं के बादलों को आसमान में लहराते हुए देखा गया. इस एरिया को शहर के पर्यटन का केंद्र माना जाता है, ये पूरा क्षेत्र बार, रेस्टोरेंट और बाकी चीजों से घिरा हुआ है. जैसे ही बम विस्फोट की घटना घटी आसपास की इमारतें हिल गईं, साथ ही दूर-दूर तक विस्फोट की आवाज सुनाई दी.

मुख्य समाचार

PM मोदी की 21 सूत्रीय कार्ययोजना से मजबूत होंगे BIMSTEC संबंध, UPI और IT सेक्टर पर ज़ोर

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने BIMSTEC सहयोग को...

‘Empuraan’ के निर्माता की कंपनी पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) का छापा, ₹1000 करोड़ के FEMA उल्लंघन का आरोप

नई दिल्ली। मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल की अपकमिंग फिल्म 'Empuraan'...

Topics

More

    PM मोदी की 21 सूत्रीय कार्ययोजना से मजबूत होंगे BIMSTEC संबंध, UPI और IT सेक्टर पर ज़ोर

    नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने BIMSTEC सहयोग को...

    संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

    संसद के उच्च सदन राज्यसभा व निम्न सदन लोकसभा...

    Related Articles