ताजा हलचल

अफगानिस्तान के काबुल में बम विस्फोट, 9 लोगों की मौत, 20 से ज्यादा घायल

0

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में रविवार को हुए बम विस्फोट में नौ लोगों की मौत हो गई जबकि 20 से ज्यादा घायल हो गए हैं. टोलो न्यूज के मुताबिक अफगानिस्तान के आंतरिक मामलों के मंत्री मसूद अंदाराबी ने इस धमाके की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि काबुल में हुए धमाके में 9 लोगों की मौत हो गई जबकि 20 अन्य घायल हो गए है.

फिलहाल, अफगान सुरक्षा बलों ने काबुल के उस इलाके की घेराबंद कर ली है, जहां विस्फोट हुआ है. इससे पहले, काबुल में बीते मंगलवार को बम विस्फोट और गोलीबारी में एक उप प्रांतीय गवर्नर सहित कम से तीन लोगों की मौत हो गई थी.

इस हमले को अफगानिस्तान में हिंसा की श्रृंखला में नई कड़ी के रूप में देखा जा रहा है. ये विस्फोट ऐसे समय हुए हैं जब तालिबान और अफगान सरकार के वार्ताकारों में बातचीत चल रही है और शांति समझौते का प्रयास जारी है. 

काबुल में 12 दिसंबर को रॉकेट से हमला हुआ था जिसमें कम से कम एक आम नागरिक की मौत हो गई थी जबकि दूसरा जख्मी हो गया था. अफगानिस्तान के गृह मंत्रालय के मुताबिक काबुल के हामिद करजई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के परिसर में दो गोले दागे गए थे. एक गोला राजधानी के उत्तरी इलाके से और एक गाड़ी से दागा गया था. 

Exit mobile version