बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनकी एक्स वाइफ आलिया के बीच बच्चों की कस्टडी को लेकर आज सुनवाई होनी है।
बता दे कि जस्टिस रेवती मोहिते डेरे और शर्मिला देशमुख की बेंच, नवाज और आलिया के बीच इस विवादित मामले की सुनवाई कर रही है।
हालांकि 30 मार्च को हुई पिछली सुनवाई में कोर्ट ने कहा था कि बच्चों के भविष्य को देखते हुए वो मामले को बंद कमरे में सुलझाना चाहती है।
इसी के साथ 30 मार्च की सुनवाई में कोर्ट ने कहा था, “हम बच्चों के लिए चिंतित हैं, इसलिए शांति और सौहार्दपूर्ण ढंग से मामला सुलझाने की संभावना तलाश कर रहे हैं।”
सुनवाई के दौरान बेंच ने नवाजुद्दीन, आलिया और उनके दोनों नाबालिग बच्चों को कोर्ट के सामने पेश होने का निर्देश दिया था।
बता दे कि उधर आलिया का कहना है कि वो किसी भी कीमत पर अपने बच्चों की कस्टडी लेना चाहती हैं।
नवाजुद्दीन के वकील का कहना है कि उन्होंने मामले के सेटलमेंट के लिए आलिया को एक लेटर भी भेजा था, लेकिन उधर से कोई जवाब नहीं आया। हालांकि अब आगे होने वाला फैसला आज कोर्ट में ही पता चल पायेगा।