ताजा हलचल

बोको हराम का कोहरामः पहले काटे थे 110 लोगों के सिर, अब किया 300 छात्रों को अगवा,जानिए क्या है बोको हराम

Advertisement

नाइजीरिया के आतंकवादी संगठन बोको हराम ने 2 हफ्ते पहले 110 लोगों का एक साथ सिर कलम कर पूरी दुनिया को दहला दिया था. नाइजीरिया से एक बार फिर ऐसी ही दिल दहलाने वाली खबर आई है. बोको हराम ने चिबोक इलाके में एक स्कूल पर धावा बोलकर वहां से 300 छात्रों को अगवा कर लिया है.

इन छात्रों को क्यों अगवा किया है, बोको हराम ने इसका खुलासा अभी नहीं किया है. इस वारदात ने 6 साल पहले हुई उस वारदात को ताजा कर दिया है, जब बोको हराम ने एक स्कूल से 300 लड़कियों को उठा लिया था. इनमें बहुत सी लड़कियों का आज तक कोई सुराग नहीं मिला है.

  • इस अपहरण के पीछे बोको हराम का हाथ था.

4 जनवरी, 2018

  • योब कस्बे से एक बार फिर 110 लड़कियों का अपहरण किया गया.
  • अगवा की गई लड़कियों में से कईयों की अब तक कोई खबर नहीं.
  • इस अपहरण कांड के पीछे भी बोको हराम का नाम आया.

11 दिसंबर 2020

  • काटसिना सूबे के सरकारी स्कूल से 333 छात्रों का अपहरण कर लिया गया.
  • ये खबर मिलते ही वहां हड़कंप मचा है. बच्चों के इंतजार में बेचैन हैं घरवाले.
  • इस अपहरण कांड के पीछे भी बोको हराम ही है.

सवाल ये है कि आखिर साल दर साल बोको हराम ऐसा करता क्यों है? स्कूल जाने वाले मासूमों से आखिर बोको हराम की ऐसी क्या दुश्मनी है? अगवा करने के बाद स्कूली बच्चों के साथ क्या सलूक होता है? तो सच मानिए आज इतने साल भी नाईजीरिया की सरकार बोको हराम के आतंकियों के इसी दिमागी फितूर को समझने की कोशिश कर रही है.

असल में बोको हराम नाइजीरिया का वो बुजदिल और खौफनाक आतंकी संगठन है. जिसने नाईजीरिया से लेकर आस-पास के कई देशों में मजहब के नाम पर कोहराम मचा रखा है. बात-बात पर बेगुनाहों को अगवा करना, मजहब के नाम पर उन्हें दर्दनाक मौत देना, उसका पुराना शगल है. और कुछ इसी तरह स्कूलों से बच्चों को अगवा कर वो बस यही बताना चाहता है कि इस्लाम में पश्चिमी शिक्षा पूरी तरह से हराम है.

असल में बोको हराम का पूरा नाम है- जमात- ए-हलअस-सुन्ना लिद-दावा वल-जिहाद. जिसका अर्थ है ‘पैगंबर की शिक्षाओं और जिहाद के प्रसार के लिए प्रतिबद्ध लोग.’ लेकिन नाइजीरिया के उत्तर-पूर्वी शहर मैदुगुरी में इसे बोको हराम कहा जाता है. और बोको हराम का सीधा सा मतलब है, पश्चिमी शिक्षा हराम है.

इस आतंकी संगठन ने अफ्रीका के सबसे घनी आबादी वाले देश नाइजीरिया में बम धमाकों, हत्याओं और अपहरणों से कोहराम मचाया हुआ है और ये यहां की सरकार को उखाड़कर इस्लामिक स्टेट की हुकूमत कायम करना चाहता है.

शुक्रवार को काटसिना के गवर्नमेंट साइंस सेकेंडरी स्कूल में धावा बोल कर बच्चों को अगवा करने के बाद बोको हराम के मुखिया अबू बकर शेकाऊ ने एक वॉयस मैसेज जारी कर इस अपहरण की जिम्मेदारी ली. बाइक पर सवार होकर बोको हराम के सैकड़ों हथियारबंद आतंकियों ने स्कूल पर हमला बोल दिया. और बच्चों को अपने साथ उठा ले गए. इस हमले से घबराए सैकड़ों बच्चों ने आस-पास के झाड़ियों में छुप कर अपनी जान बचाई और इसी वजह से अगवा

Exit mobile version