उत्‍तराखंड

उत्तराखंड में BJP ने कसी कमर, कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार; सांसद निभाएंगे मुख्य भूमिका

0

लोकसभा चुनाव के लिए कमर कस चुकी भाजपा के आगामी कार्यक्रमों में सांसद अहम भूमिका में रहेंगे। इस कड़ी में पार्टी राज्यभर में सितंबर व अक्टूबर में सघन अभियान संचालित करने जा रही है, जो सांसदों की अगुआई में चलेगा। इस दौरान सांसद अपने-अपने क्षेत्रों में भाजपा नेताओं के साथ ग्राम स्तर पर प्रवास करेंगे और जनता के साथ संवाद कर केंद्र व राज्य सरकारों की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देंगे।

विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के साथ बैठकों का क्रम भी चलेगा। मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में राज्य के पार्टी सांसदों के साथ भाजपा नेताओं की दिल्ली में हुई बैठक में इन कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई। केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट के दिल्ली स्थित शासकीय आवास पर हुई बैठक में राज्य के सभी सांसदों के अलावा मुख्यमंत्री धामी, भाजपा के उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम, सह प्रभारी रेखा वर्मा, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट व प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार भी शामिल हुए।

बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के नौ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में हाल में चलाए गए महा जनसंपर्क अभियान की समीक्षा की गई। इसके अंतर्गत हुए कार्यक्रमों का विस्तार से ब्योरा देते हुए अभियान को पूरी तरह सफल बताया गया। सूत्रों के अनुसार बैठक में महा जनसंपर्क अभियान के दौरान जनता से मिले फीडबैक पर भी चर्चा हुई।

इस बात पर जोर दिया गया कि लोकसभा क्षेत्रवार पार्टी सांसदों के साथ ही केंद्रीय व राज्य स्तर के नेताओं के कार्यक्रम निरंतरता में आयोजित किए जाएं। इन कार्यक्रमों में क्षेत्रीय सांसद मुख्य भूमिका में रहेंगे। लोकसभा क्षेत्रवार चलने वाले कार्यक्रमों का निर्धारण पार्टी के प्रांतीय नेतृत्व की सहमति से किया जाएगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version