ताजा हलचल

यूपी चुनाव से पहले बीजेपी को लगा झटका :स्वामी प्रसाद मौर्य ने मंत्री पद से इस्तीफा देकर सपा में हुए शामिल

फोटो साभार: अमर उजाला
Advertisement

उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार को विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा झटका लगा है. यूपी में बीजेपी के श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपने मंत्री पद से इस्तीफा दिया है.उनके साथ उनके कुछ समर्थक विधायक भी भाजपा छोड़ कर सपा में शामिल हो सकते हैं. टिकट के बंटवारे को लेकर उनका भाजपा से विवाद चल रहा है.

मौर्य ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा, ‘माननीय राज्यपाल जी , राज भवन, लखनऊ,उत्तर प्रदेश। महोदय, माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के मंत्रिमंडल में श्रम एवं सेवायोजन व समन्वय मंत्री के रूप में विपरीत परिस्थितियों व विचारधारा में रहकर भी बहुत ही मनोयोग के साथ उत्तरदायित्व का निर्वहन किया है किंतु दलितों, पिछड़ों, किसानों बेरोजगार नौजवानों एवं छोटे- लघु एवं मध्यम श्रेणी के व्यापारियों की घोर उपेक्षात्मक रवैये के कारण उत्तर प्रदेश के मंत्रिमंडल से मैं इस्तीफा देता हूं।’

स्वामी प्रसाद मौर्य का फेसबुक पोस्ट

इस्तीफा देने के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उनके साथ एक तस्वीर शेयर की और लिखा- ‘सामाजिक न्याय और समता-समानता की लड़ाई लड़ने वाले लोकप्रिय नेता श्री स्वामी प्रसाद मौर्या जी एवं उनके साथ आने वाले अन्य सभी नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों का सपा में ससम्मान हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन!’

Exit mobile version