भारतीय जनता पार्टी के संसदीय दल की बैठक जारी है. बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत कई वरिष्ठ नेता अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में मौजूद हैं. बताया जा रहा है कि इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की जाने की संभावना है.
बता दें कि इससे पहले 29 मार्च को भी भाजपा संसदीय दल की बैठक हुई थी. इस बैठक में दो बड़े फैसले लिए गए थे. इसके तहत केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने नेहरू संग्रहालय के नाम को पीएम म्यूजियम के नाम में बदलने का फैसला लिया था. इसके अलावा पीएम मोदी ने अपने सभी सांसदों से 6 से 14 अप्रैल के बीच सांसद सामाजिक न्याय के लिए जगह-जगह बैठक करने के लिए कहा था.