बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा का समर्थन करने पर राजस्थान के उदयपुर में निर्दोष टेलर कन्हैयालाल की हत्या हो गयी. इस मामले में अब राजनीति भी शुरू हो गई है. राजनितिक दल एक दुसरे पे आरोप लगा रहे हैं. ऐसे में बीजेपी विधायक शलभ मणी त्रिपाठी का बयान सामने आया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा- ‘प्लान ज़ुबेर काम करने लगा है. शुरूआत आज राजस्थान के उदयपुर से हुई, हिंदू व्यापारी कन्हैया लाल जी के नृशंस कत्ल के साथ !! उस के कत्ल पे मैं चुप था, मेरा नम्बर अब आया’ मेरे क़त्ल पे आप भी चुप है, अगला नम्बर आपका है’
“प्लान ज़ुबेर” काम करने लगा है, शुरूआत आज राजस्थान के उदयपुर से हुई, हिंदू व्यापारी कन्हैया लाल जी के नृशंस कत्ल के साथ !!
— Dr. Shalabh Mani Tripathi (@shalabhmani) June 28, 2022
उस के क़त्ल पे मैं चुप था, मेरा नम्बर अब आया⁰मेरे क़त्ल पे आप भी चुप है, अगला नम्बर आपका है pic.twitter.com/WrXfQr6wRp
दरअसल उदयपुर में कन्हैयालाल नाम के एक युवक की गला रेतकर हत्या से सनसनी मच गई है. इस घटना को लेकर यूपी पुलिस भी हाई अलर्ट पर है. सोशल मीडिया पर खास तौर पर नजर रखी जा रही है. 2 जून को नूपुर शर्मा के बयान को लेकर ही यूपी के कानपुर में भारी हिंसा हुई थी. इसके बाद अगले हफ्ते 8 जून को जुमे की नमाज के बाद प्रयागराज समेत यूपी और देश के कई हिस्सों में हिंसा हुई.