ताजा हलचल

बड़ी ख़बर: 30 फीट गहरी खाई में गिरी भाजपा विधायक जयकुमार गोरे की कार

बीते शुक्रवार महाराष्ट्र के सतारा जिले के पुणे-पंढरपुर मार्ग पर रात मालथन के पास भाजपा विधायक जयकुमार गोरे की कार 30 फीट गहरी खाई में गिर गई।

बता दे कि इस दुर्घटना में विधायक की पसली फ्रैक्चर हो गई है और उनके साथ मौजूद ड्राइवर और दो गार्ड को गंभीर चोटें आई हैं। हालांकि घायल विधायक का पुणे के रूबी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

हादसे में जो गंभीर रूप से घायल हुए हैं उन्हें बारामती रेफर कर दिया गया है। हादसा शनिवार सुबह साढ़े तीन बजे हुआ जब संतुलन खोने के बाद उनकी SUV कार खाई में जा गिरी।

बताया जा रहा है कि कार के ड्राइवर को अचानक झपकी लग गई जिससे कार असंतुलित होकर पुल की रेलिंग तोड़कर 30 फीट नीचे गहरी खाई में जा गिरी। हालांकि, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

Exit mobile version