‘poison girl’ Sonia Gandhi
कर्नाटक चुनाव को लेकर राजनीतिक गलियारों में लगातार हलचल बनी हुई है। बता दे कि सभी पार्टियां एक दूसरे पर वार करने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है। इसी के साथ एक बार फिर बीजेपी और कांग्रेस में तीखी बयानबाजी शुरू हो गई है।
हालांकि इस बार बीजेपी द्वारा कही गयी बात से बहुत से लोगों ने बीजेपी अध्यक्ष पर काफी नाराजगी जतायी है। बता दे कि बीते गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी की तुलना जहरीले सांप से की थी। इस पर बीजेपी विधायक ने पलटवार करते हुए सोनिया गांधी पर हमला किया।
पीएम मोदी को जहरीले सांप बताए जाने पर आग बबूला कर्नाटक के बीजेपी विधायक बासनगौड़ा यतनाल ने यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी को ‘विषकन्या’ बताया।
हालांकि इसके बाद उनके इस बयान पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गहरी नाराजगी जताई। इसी के साथ उन्होंने कहा कि कर्नाटक में भाजपा के एक विधायक ने सोनिया गांधी को विषकन्या कहा है।
हालांकि कल खरगे के बयान का भाजपा ने पूरे देश में विरोध किया। बड़प्पन दिखाते हुए खरगे ने शब्द वापस ले लिया। आज उनके विधायक द्वारा सोनिया गांधी को विषकन्या कहा गया है। उन्होंने कहा कि देश जानना चाहता है कि इस मामले में नरेंद्र मोदी और अमित शाह क्या कहते हैं।