संतकबीरनगर जेल मंत्री धर्मवीर प्रजापति पर शारीरिक शोषण का आरोप लगाने वाली भाजपा नेता की तबीयत खराब हो गई है। वह इलाज कराने लखनऊ गई हैं। वहीं, महिला के पति और बेटे ने कहा कि वह न्याय की लड़ाई में साथ हैं। जरूरत पड़ी तो सीएम से मिलेंगे। उधर, सीएम को लिखा गया पत्र सोशल मीडिया में कैसे वायरल हुआ यह पहेली बना हुआ है।
बताया जा रहा है कि जेल मंत्री पर शारीरिक शोषण का आरोप लगाने वाली भाजपा महिला नेता की तबीयत बिगड़ गई है। उनके भाई लखनऊ में प्रिंटिंग प्रेस चलाते हैं। वे मामले को सुनकर घर आए थे। उन्हीं के साथ भाजपा नेता इलाज कराने लखनऊ गई हैं। मंगलवार को भाजपा नेता से जुड़ा मामला सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। बुधवार को एलआईयू के कर्मी भी भाजपा नेता के घर के आसपास दिखाई दिए।
मुख्यमंत्री को लिखा गया शिकायती पत्र सोशल मीडिया में कैसे वायरल हुआ यह सवाल पहेली बना हुआ है अधिकतर लोगों का शक है कि महिला नेता की तरफ से पत्र को वायरल किया गया है। हालांकि महिला के परिवार का कहना है कि पत्र कैसे वायरल हुआ, नहीं मालूम।
महिला नेता के परिजन बता रहे हैं कि मंत्री के खिलाफ शिकायती पत्र मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा दोनों डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्या, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और संगठन महामंत्री सुनील बंसल को ऑनलाइन भेजा गया था। लखनऊ से ही शिकायती पत्र वायरल किया गया है। शिकायती पत्र वायरल करने वाले को कैसे मिला इसकी जानकारी परिवार के किसी सदस्य को नहीं है।