यूपी चुनाव: पूर्वांचल में बीजेपी नेताओं का डेरा- शाह, नड्डा और योगी आज करेंगे चुनाव प्रचार

उत्तर प्रदेश विधानसभा के छठे और सातवें चरण के लिए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह और सीएम योगी आदित्यनाथ चुनाव प्रचार करेंगे. आपको बता दें कि नड्डा आज कुशीनगर के खड्डा विधानसभा क्षेत्र के किसान इंटर कॉलेज परिसर में जनसभा करेंगे.

वहीं बलिया जिले की फेफना सुरक्षित सीट से उम्मीदवार के समर्थन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह चुनाव प्रचार करेंगे. इसके साथ ही बीजेपी की सहयोगी निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद भी दो स्थानों पर चुनाव प्रचार करेंगे.

बीजेपी नेताओं के साथ ही उसकी सहयोगी निषाद पार्टी के मुखिया संजय निषाद भी बलिया जिले में चुनाव प्रचार करेंगे. वह बांसडीह विधानसभा के साथ ही फेफना भरौली में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.

अमित शाह और जेपी नड्डा के अलावा सीएम योगी

गौरतलब है कि यूपी में चार चरण का मतदान हो गया है और अब राज्य में तीन चरणों का मतदान बचा है. राज्य में 27 फरवरी को पांचवें चरण में मतदान होना है.

मुख्य समाचार

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नतीजे: महायुति में जश्न, ईवीएम का रोना रो रहा विपक्ष

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभी तक महायुति का शानदार...

Topics

More

    Related Articles