उत्‍तराखंड

देहरादून में बीजेपी का बोलबाला, अब तक 6 सीटों पर हासिल की शानदार जीत

उत्तराखंड चुनाव में इस बार भी कई उतार चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं. लेकिन इस बार भाजपा बोलबाला चल रहा है. अब तक बीजेपी ने 6 सीटों पर शानदार जीत हासिल कर ली है. देहरादून के रायपुर से बीजेपी के उमेश शर्मा ने जीत हासिल की है. इसके अलावा डोईवाला से बृजभूषण गैरोला भी जीत चुके हैं. बृजभूषण गैरोला पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र के करीबी माने जाते हैं.
इसके अलावा देहरादून की राजपुर रोड विधानसभा सीट से बीजपी प्रत्याशी खजान दास जीते. राजपुर रोड से खजानदास लगातार तीसरी बार विधायक बने हैं. उधर ऋषिकेश से बीजेपी के कद्दावर चेहरे प्रेम चंद्र अग्रवाल ने लगातार चौथी जीत हासिल की है. इससे पहले साल 2007, साल 2012, साल 2017 में भी उन्होंने ही जीत हासिल की थी.
उधर मसूरी से बीजेपी के कद्दावर नेता गणेश जोशी ने बंपर जीत हासिल की है. इसके अलावा देहरादून की विकास नगर सीट से भाजपा प्रत्याशी मुन्ना सिंह चौहान ने जीत दर्ज की है.

वहीं उत्तराखंड के वर्तमान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा विधानसभा सीट से चुनाव हार गए हैं. वो 6 हज़ार 951 मतों से चुनाव हारे हैं.

Exit mobile version