हार का गम भुला नहीं पा रही भाजपा बंगाल में टीएमसी को आसानी से सरकार चलाने नहीं देगी

इस बार बंगाल चुनाव में भाजपा की सत्ता पाने की ख्वाहिश अधूरी रह गई । पीएम मोदी, अमित शाह और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बंगाल में मिली हार का गम भुला नहीं पा रहे हैं । पश्चिम बंगाल में चुनाव नतीजे आने के बाद भी यहां भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के बीच ‘राजनीतिक दंगल’ खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है।

भाजपा के शीर्ष नेताओं ने बंगाल में अपना ‘राज’ स्थापित करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा दिया था । लेकिन फिर भी बंगाल ‘मुट्ठी’ में नहीं आया । दीदी प्रचंड जीत के साथ बंगाल की सत्ता में तीसरी बार काबिज होने जा रही हैैं ।

ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी को 214 सीटें मिली हैं जबकि भारतीय जनता पार्टी को 76 सीटों से संतोष करना पड़ा है। लेकिन इस बार ‘भाजपा दीदी को आसानी से सत्ता चलाने नहीं देगी’ । इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि वर्ष 2016 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान लेफ्ट और कांग्रेस विपक्ष में थे इस बार इन दोनों पार्टियों का सफाया हो गया है अब भाजपा राज्य में मजबूत विपक्ष के तौर पर सामने आ खड़ी हुई है ।

यहां हम आपको बता दें कि ममता बनर्जी को अपने पिछले शासन के दोनों कार्यकाल में विपक्ष की ओर से चुनौती नहीं मिली, लेकिन इस बार उनके सामने विपक्ष के तौर पर भाजपा है और केंद्र में उसकी सत्ता भी है। ममता बनर्जी 5 मई, बुधवार को तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रही हैं । बंगाल में सरकार के गठन से एक दिन पहले ही भाजपा ने पूरे देश भर में ममता के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन करने का ‘एलान’ कर दिया है ।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पूरी तैयारी के साथ राजधानी दिल्ली से बंगाल दीदी को घेरने के लिए दो दिवसीय दौरे पर पहुंच गए हैं । चुनाव परिणामों के बाद भले ही भाजपा की रणनीति बुरी तरह विफल हुई है लेकिन पार्टी हाईकमान अभी भी बंगाल को इतनी आसानी से छोड़ना नहीं चाहता है ।

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने बंगाल से ही दीदी के खिलाफ एलान-ए-जंग की शुरुआत कर दी है। बता दें कि बंगाल में चुनाव नतीजों के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं पर हो रहे हमले व हिंसा को लेकर भाजपा टीएमसी के खिलाफ आक्रामक मुद्रा में आ गई है।

भाजपा ने बंगाल में चुनाव बाद हिंसा के खिलाफ पांच मई, बुधवार को पूरे देश भर में धरना देने की भी घोषणा की है। कोलकाता में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पांच मई को धरने पर बैठेंगे। भाजपा ने कहा है कि पिछले 24 घंटे के दौरान बंगाल में हमारे नौ कार्यकर्ताओं की तृणमूल कांग्रेस के गुंडों ने हत्या कर दी है।

साथ ही यह भी आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की शह पर भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमले हो रहे हैं और पूरे बंगाल में अराजकता का माहौल बन गया है।

मुख्य समाचार

अरविंद केजरीवाल को निकाला जा सकता है एनडीएमसी से, क्या सच में ऐसा है नियम!

दिल्ली की कंपकंपाती सर्दी में सियासत गरमा गई है....

महाकुंभ 2025 में बनाए जाएंगे 4 गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, सीएम योगी की सरकार के नाम होगा ये खिताब

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में महाकुंभ...

Topics

More

    राशिफल 27-12-2024: कैसा रहेगा सभी राशियों के लिए आज का दिन, जानिए

    मेष: प्रोफेशनल व पर्सनल लाइफ दोनों ही आपकी बहुत...

    Related Articles