बर्ड फ्लू: देहरादून में 165 पक्षी मृत मिले, अलर्ट के बाद सैंपल जांच को भेजे

बर्ड फ्लू के विभिन्न राज्यों में फैलने के बाद दून में भी चिंताएं बढ़ती जा रही हैं। जिलेभर में 165 पक्षी मरे मिले हैं, जिनमें कौवों के साथ कबूतर, बाज भी शामिल हैं। बर्ड फ्लू की आशंका के चलते वन विभाग, पशुपालन विभाग, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है। टीमों ने मौके पर पहुंचकर सभी को कब्जे में लिया और उनमें से पांच के सैंपल लेकर आईवीआरआई बरेली जांच को भेजा गया। एक कौवे का सैंपल भोपाल भी भेजा गया है।

वहीं जू में पशुपालन विभाग की ओर से कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी गई है। डीएफओ राजीव धीमान ने बताया कि ऋषिकेश रेंज में एक कबूतर, एक कौवा, ऋषिकेश एम्स परिसर में 29 कौवे, मालसी रेंज में भंडारीबाग में 121 कौअे, नारायण विहार में एक बाज, डोईवाला के लच्छीवाला के मारकम ग्रांट में आठ कौवे, डिफेंस कॉलोनी में दो कौवे, ऋषिकेश के छिद्दरवाला में एक कौआ मृत पाया गया।

पांच सैंपलों को इंडियन वेटनरी रिसर्च इंस्टीटयूट बरेली में जांच को भेजा गया है। अभी तक जिले में बर्ड फ्लू की पुष्टि नहीं हुई है। किसी अफवाह के चक्कर में न आए और विभाग को सूचना दें।

वन विभाग ने कहा है कि यदि मरे हुए पक्षी कहीं पड़े मिले तो तुरंत इसकी सूचना संबंधित नंबरों पर दें। पक्षियों के पास जाने से बचे। रेस्क्यू टीम खुद उन्हें अपने कब्जे में लेकर उनको डिस्पोज ऑफ करेगी।

पक्षी मरे मिलें तो 108 पर भी दे सकते हैं सूचना
यदि आपके आसपास पक्षी मरा मिलता है तो इसकी सूचना 108 पर भी दी जा सकती है। इसके अलावा विभाग की ओर से जारी मालसी रेंजर के नंबर 9027335232 और 18001208862 पर भी सूचना दी जा सकती है।

मुख्य समाचार

उत्तरकाशी: पीएम मोदी ने मुखवा से दिया शीतकालीन यात्रा का जोरदार संदेश

उत्तरकाशी| एक दिवसीय शीतकालीन यात्रा पर उत्तरकाशी पहुंचे प्रधानमंत्री...

Topics

More

    उत्तरकाशी: पीएम मोदी ने मुखवा से दिया शीतकालीन यात्रा का जोरदार संदेश

    उत्तरकाशी| एक दिवसीय शीतकालीन यात्रा पर उत्तरकाशी पहुंचे प्रधानमंत्री...

    Related Articles