बिहार चुनाव में इस बार जेडीयू की सीटें भले ही घट गई हों और बीजेपी एक के बजाय अपने दो नेताओं को डिप्पी सीएम बनाया हो, लेकिन नीतीश कुमार का सरकार में रुतबा पहले की तरह ही रहने वाला है।
मंगलवार को मंत्रियों के विभागों का बंटवारा किया गया है, जो कि पिछली सरकार यानी पहले की तरह ही बीजेपी और जेडीयू के बीच बांटे गए हैं। इस तरह से सारे अहम और भारी भरकम मंत्रालय जेडीयू ने एक बार फिर बरकरार रखे हैं ।
नीतीश कैबिनेट की मंगलवार को हुई बैठक में नई सरकार के लिए मंत्रियों के विभाग भी तय किए गए हैं।
मंत्रियों के विभागों के बंटवारे में तमाम विभाग जो जेडीयू के पास थे। उसे जेडीयू ने अपने पास ही रखा है और बीजेपी के पास जो विभाग पहले थे, वही मिले हैं।
पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के पास जो मंत्रालय थे, उन्हीं विभागों को अब मौजूदा उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद को दिए गए हैं।