ताजा हलचल

बिहार: सीटें घटीं पर नहीं घटा सरकार में जेडीयू का रुतबा, सारे अहम विभाग बरकरार

Advertisement

बिहार चुनाव में इस बार जेडीयू की सीटें भले ही घट गई हों और बीजेपी एक के बजाय अपने दो नेताओं को डिप्पी सीएम बनाया हो, लेकिन नीतीश कुमार का सरकार में रुतबा पहले की तरह ही रहने वाला है।

मंगलवार को मंत्रियों के विभागों का बंटवारा किया गया है, जो कि पिछली सरकार यानी पहले की तरह ही बीजेपी और जेडीयू के बीच बांटे गए हैं। इस तरह से सारे अहम और भारी भरकम मंत्रालय जेडीयू ने एक बार फिर बरकरार रखे हैं ।

नीतीश कैबिनेट की मंगलवार को हुई बैठक में नई सरकार के लिए मंत्रियों के विभाग भी तय किए गए हैं।

मंत्रियों के विभागों के बंटवारे में तमाम विभाग जो जेडीयू के पास थे। उसे जेडीयू ने अपने पास ही रखा है और बीजेपी के पास जो विभाग पहले थे, वही मिले हैं।

पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के पास जो मंत्रालय थे, उन्हीं विभागों को अब मौजूदा उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद को दिए गए हैं।

Exit mobile version